वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक ,अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA : AURANGABAD

औरंगाबाद पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में एक युवक को चोरी की बाइक और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि दिनांक 05.04. 2023 को देव थाना के द्वारा दीवा गश्ती के दौरान चाँदपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस क्रम में चाँदपुर के तरफ से एक लडका तेजी से मोटरसाईकिल से आ रहा था। पुलिस द्वारा वाहन जाँच करते देख मोटरसाईकिल सवार लडके द्वारा अपना मोटरसाईकिल घुम कर भागने का प्रयास किया गया। जिसे गश्ती में सम्मिलित सशस्त्र बलों द्वारा पकड़ लिया गया। गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

उक्त लडके द्वारा बतायेनुसार चोरी के मोटरसाईकिल एवं उसके निशानदेही पर एक अवैध देशी कट्टा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके उपरान्त देव थाना काण्ड संख्या 80/23, दिनांक 05.04.2023, धारा 414/420/467/401/34 मा०व०वि० एवं 25 ( 1 – बी० ए० / 26/35 शस्त्र अधिनियम अंकित कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुये उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उक्त लड़के की पहचान देव थानांतर्गत पिपराडीह गांव निवासी अंकु कुमार है।

You May Have Missed