
सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिला वार्ड संख्या 35 के समीप स्थित शौचालय से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही प्रभारी डीएस आशुतोष कुमार सिंह और नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सुबह मॉर्निंग ड्यूटी में सभी अस्पताल कर्मी अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। इस दौरान सफाई के लिए पहुंची महिला कर्मी ने देखा कि शौचालय का नल खुला हुआ था और पूरा सीट पानी से भरा था। जब उसने पानी निकालने की कोशिश की, तो उसके होश उड़ गए — सीट के अंदर एक नवजात शिशु का सिर फंसा हुआ था।
महिला कर्मी की चीख सुनकर मौके पर अन्य स्टाफ पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है कि यह नवजात अस्पताल परिसर में कैसे पहुँचा और किसने उसे वहाँ छोड़ा।
➡️ संभावित हत्या या परित्याग का मामला, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
➡️ अस्पताल प्रशासन में हड़कंप, अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट तलब की।








