AURANGABAD- लोकसभा चुनाव से पहले एक देशी रायफल,7 जिन्दा कारतुस,03 खोखा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

औरंगाबाद । लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस टीम ने 315 बोर की एक देशी रायफल 7 जिन्दा कारतुस , 03 खोखा समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-01.04.24 को पुलिस उपाधीक्षक साईबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि माली थानान्तर्गत एक व्यक्ति के द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र रखा गया है तथा चुनाव के दौरान
विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकता है।

पुलिस अधीक्षक

जिसके बाद पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए साइबर थाना,डी०आई०यू० एवं माली थाना के द्वारा ग्राम धमनी सिमरी में विजेन्द्र कुमार सा० धमनी सिमरी के घर पर छापेमारी की गयी तथा इनके घर से एक 315 बोर की एक देशी रायफल, 07 जिन्दा कारतुस, 03 खोखा एवं वीवो कम्पनी का मोबाईल बरामद कर माली थाना काण्ड संo-70 / 24 दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।