खबर:
पटना। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर खड़ी एक लावारिस कार से शुक्रवार शाम मासूम भाई-बहन के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान दीपक और उसकी बहन लक्ष्मी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे दीपक और लक्ष्मी मोहल्ले में ही एक शिक्षिका के घर ट्यूशन पढ़ने गए थे। मां किरण देवी ने बताया कि उन्होंने बच्चों को खुद भेजा था। शाम 4 बजे तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो उन्होंने शिक्षिका से संपर्क किया, लेकिन जवाब मिला कि बच्चे ट्यूशन से जा चुके हैं।
इसके बाद परिवार और मोहल्ले के लोग बच्चों की तलाश में जुट गए। करीब 7 बजे मोहल्ले में खड़ी एक कार में दोनों अचेत हालत में मिले। उन्हें तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप है कि बेटे दीपक के शरीर पर चोट के निशान और बेटी लक्ष्मी के गले पर दबाव के संकेत मिले हैं। मां ने शिक्षिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है। वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर बबबाल खड़ा कर दिया है।