प्रेम का बुलावा… मौत का जाल! प्यार का खौफनाक अंत: प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी और चंद मिनट में पेट्रोल-सुलगती लपटों में तब्दील

डेहरी में जलाकर हत्या — लड़की के घर में हुआ ‘ऑनर किलिंग’ का खौफनाक ड्रामा

डेहरी-ऑन-सोन में मंगलवार की सुबह एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे शहर को दहला दिया। मामला न्यू एरिया की है । प्रेमिका के बुलावे पर घर पहुंचे ईदगाह मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय अंकित कुमार को लड़की के परिजनों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला देने का आरोप लगा है। युवक तड़पते- तड़पते प्रेमिका के दरवाज़े पर ही मौत के आगोश में चला गया।

सुबह 8 बजे प्रेमिका ने बुलाया… और कुछ मिनटों बाद चीखों से दहला मोहल्ला

स्वजनों के अनुसार, लड़की ने अंकित को घर बुलाया था। जैसे ही युवक घर पहुंचा—
लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और मारपीट शुरू कर दी। सिर फट गया, शरीर पर चोटें… फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के घर में मौजूद स्थानीय उसे बचाने दौड़ पड़े, मगर वे भी झुलस गए। मोहल्ले में दहशत फैल गई। वहीं लड़की के परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं।

“मेरे बेटे को फंसाकर जला दिया” — मां-बाप का फूट-फूटकर रो-रोकर आरोप

मृतक के पिता राकेश रजक ने बताया:

“लड़की ने ही बुलाया था… बेटे ने कोई जबरदस्ती नहीं की थी।”

“यह प्रेम-प्रसंग पहले से चल रहा था… दोनों परिवारों में समझौता भी हुआ था।”

“लेकिन आज मेरे बेटे को प्लानिंग के तहत फंसाकर जिंदा जला दिया गया।”

मां ने कहा—
“ये आत्महत्या नहीं, सीधी हत्या है… मेरे सामने मेरा बेटा जला दिया गया।”

छह महीने पुरानी कहानी: लड़की खुद गई थी लड़के के साथ — ‘ऑनर किलिंग’ का शक गहरा

परिजनों के अनुसार, कुछ महीने पहले लड़की खुद अंकित के साथ चली गई थी और फोन कर परिवार को जानकारी भी दी थी। इस पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ और लड़की को वापस परिवार को सौंप दिया गया।

परिवार का कहना है—

लड़की पर घरवालों का जबरन शादी का दबाव था। कई बार लड़की ने लड़के को डराने- धमकाने की बात बताई।

लड़के को कई दिनों तक घर में बंद रखे जाने की भी बात सामने आई।

अब परिजन इसे सीधा-सीधा ऑनर किलिंग बता रहे हैं।

जली हुई लाश — पुलिस भी चौंकी,डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने कहा—”युवक की जली हुई लाश मिली है… मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जांच के लिए FSL टीम मौके पर है। सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है।”