“औरंगाबाद में वोटिंग हिंसा! रायपुरा गांव में दो गुटों में जमकर झड़प, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी”

औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में मतदान के दिन बड़ा बवाल हो गया।
वोट डालकर घर लौट रहे एक युवक और उसके परिवार पर गांव के कुछ लोगों ने जातिसूचक गालियाँ देते हुए हमला कर दिया।

एक जख्मी युवक ने चौंकाने वाला दावा किया कि—

बयान देते युवक

> “मैं सुबह वोट डालकर लौट रहा था। रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने किस पार्टी को वोट दिया। जब मैंने बताने से इनकार किया, तो उन्होंने जाती सूचक गालियां देते हुए मुझे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया और पीटते-पीटते गांव तक घसीट ले गए। जब मेरे परिवार वालों ने विरोध किया, तो उन्हें भी बेरहमी से मारा गया। हमलावर लोहे के रॉड, लाठी-डंडों से लैस थे।”

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि मतदान निर्बाध रूप से जारी रहे।

उधर सभी जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।पुलिस पूरे मामले गम्भीरता से जांच कर रही है।