औरंगाबाद। मंगलवार की देर शाम औरंगाबाद जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियाँ हमेशा के लिए छीन लीं। बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा मोड़ के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी यात्री सासाराम बस स्टैंड से ऑटो रिजर्व कर कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित महुआ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही ऑटो मुंशी बिगहा मोड़ के पास पहुँचा, सामने से आ रहे ट्रक ने सीधे उसमें टक्कर मार दी।
टक्कर की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और तुरंत घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही बारुण थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने दो महिलाओं—सासाराम के अठनवां गांव निवासी 60 वर्षीय फुलेश्वरी देवी और शिवसागर थाना के कुसहरा गांव निवासी 55 वर्षीय सीता देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे चेनारी थाना क्षेत्र के सिमेरी गांव निवासी 50 वर्षीय ननक देवी ने भी दम तोड़ दिया।
तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांवों में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर आक्रोशित भी हैं।







