गौ रक्षा बनी चुनावी मुद्दा – शंकराचार्य ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान,गौ माता को राष्ट्र माता बनाने की मांग तेज

बिहार की राजनीति में एक बड़ा धमाका करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने सनातनी राजनीति का शंखनाद कर दिया है।

शंकराचार्य जी ने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकालते हुए साफ कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी उतारे जाएंगे। खुद शंकराचार्य जी गौ भक्तों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सनातनी हिन्दुओं से की अपील  गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए वोट दें।

सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य जी ने कहा

“सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा हमारी आस्था ही नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की आधारशिला है।”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दिल्ली में जाकर राष्ट्रीय पार्टियों से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की अपील की गई थी, लेकिन किसी भी दल ने अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया।
मजबूरी में अब गौ भक्तों को ही चुनाव मैदान में उतरना पड़ेगा।

कार्यक्रम का पूरा माहौल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग में डूबा रहा। भक्तों ने शंकराचार्य जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना।