नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चौंकाने वाला खुलासा: विधि विरुद्ध किशोर ने किया जुर्म कबूल, औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद/बिहार
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विधि विरुद्ध किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना 31 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन के माध्यम से दी गई थी, जिसमें नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत की बात सामने आई।

सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना में कांड संख्या 497/25 के तहत पॉक्सो सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

1 अगस्त 2025 को औरंगाबाद पुलिस ने इस मामले में विधि विरुद्ध किशोर को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायिक संरक्षण गृह भेजा जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी है।

जनमानस में आक्रोश:
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस का दावा:
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि बाल अपराध होने के बावजूद कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और पीड़िता को न्याय दिलाना प्राथमिकता है।