औरंगाबाद | 09 जुलाई 2025
जिले में शराबबंदी के बीच अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने मद्यनिषेध पुलिस पर ही हमला बोल दिया। घटना कुटुम्बा थाना क्षेत्र की है, जहाँ पिछुलिया चेक पोस्ट प्रभारी प्र०स०अ०नि० मद्यनिषेध कृष्ण नंदन कुमार ने सूचना दी कि पिछुलिया चेक पोस्ट पर अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग के दौरान तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया था।
जब मद्यनिषेध पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों को लेकर लौट रही थी, तभी मटपा रोड सण्डा नहर के पास पिकअप सवार 10-15 अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इन गुंडों ने जबरन गिरफ्तार शराबियों को पुलिस टीम से छुड़ा लिया और मद्यनिषेध पुलिस के सरकारी वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
हमले में मद्यनिषेध विभाग के कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल कुटुम्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।
इस दुस्साहसिक हमले के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। कुटुम्बा थाना में कांड संख्या – 97/25 दिनांक 09.07.2025 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हमले में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी तथा अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना शराबबंदी के बीच अवैध शराब कारोबारियों और उनके गुर्गों के बढ़ते मनोबल को उजागर करती है। साथ ही यह पुलिस और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी और चुनौती भी है कि शराब माफिया कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
🔹 इस घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
🔹 लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं आम जनता ने शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।