AURANGABAD-रेलवे प्लेटफार्म बना मातम का मंजर,एक ही परिवार के मां समेत चार मासूमो की मौत , एक बेटा गम्भीर

औरंगाबाद/बिहार

जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डाउन प्लेटफॉर्म पर एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया। घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर बच्चों और महिला की तड़पती हालत देख स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों और स्थानीय लोगों ने फौरन सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

इलाज के दौरान तीन बच्चों—5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी और 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई। जबकि 6 वर्षीय रितेश कुमार और 40 वर्षीय मां सोनिया देवी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक बच्चों की मां सोनिया देवी, गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सुबह पति रवि बिंद काम पर चले गए, जिसके बाद सोनिया देवी चारों बच्चों को लेकर स्टेशन पहुंची और यह खौफनाक कदम उठाया।

सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर और एसआई इंदल कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अस्पताल परिसर में बच्चों की मौत की खबर सुनते ही मृतका के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने पहले खुद जहर खाया और फिर बच्चों को भी पिला दिया। आरपीएफ ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर महिला और बच्चों की हालत गंभीर देखकर लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तीन मासूमों को नहीं बचाया जा सका।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। घटना ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है।