AURANGABAD : 10 साल से फरार ‘हल्दी लुटेरा’ आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, SIT की सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ा खुलासा

अमरेश कुमार/फ्रेंड्स मीडिया

औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने की पुलिस अधीक्षक की सख्त मुहिम रंग लाने लगी है। हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामलों में फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

9 जनवरी 2016 को हसपुरा थानांतर्गत पचरुखिया के पास एक उजले रंग की स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक और कंडक्टर को बंधक बनाकर हल्दी से लदा वाहन लूट लिया था। इस मामले में हसपुरा थाना में कांड संख्या-07/2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने हाई-प्रोफाइल अपराधियों की धरपकड़ के लिए मोर्चा संभाला। पहले ही 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। अब इसी टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित पिछले 10 वर्षों से फरार था और लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा।

23 अप्रैल 2025 को हसपुरा थानांतर्गत कोईलमा मोड़ से रोहित कुमार की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में उसने अपने अपराध को कबूल कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

इसी अभियान के दौरान, मदनपुर थाना क्षेत्र में चीनी लूट और बारूण थाना क्षेत्र में इस्पात लूट मामले में वांछित संतोष यादव और विक्की कुमार को भी 16 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

औरंगाबाद पुलिस की यह कार्यवाही अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है—अब कोई भी फरार ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकता।