AURANGABAD : दिन दहाड़े मर्डर करने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ लाया

औरंगाबाद। जिले के बारून थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

13 जनवरी 2025 को बारून थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम धृतराज मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में बारून थाना कांड संख्या 20/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। टीम को मामले के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इससे पहले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। अब गठित SIT ने सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन, मानव इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शैलेस तिवारी उर्फ भेडर उर्फ भिंडर तिवारी को राजस्थान के जयपुर जिले से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त शैलेस तिवारी ने अपने बयान में बताया कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते उसने अनिल सिंह की हत्या की।

औरंगाबाद पुलिस की इस सफलता को लेकर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है।