AURANGABAD- मंदिर में मिली आपत्तिजनक समान , डीएम-एसपी पहुंचे घटना स्थल , पुलिस बल कर रही है कैम्प

औरंगाबाद । जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बाला विगहा गांव में स्थित एक मंदिर में गुरुवार को आपत्तिजनक समान रखा हुआ पाया गया है। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी हर ओर चर्चा का विषय व तनाव का माहौल बन गया। इस संदर्भ में जानकारी देते पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि आज दिनांक 02.11.23 को सुबह 7 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि हसपुरा थाना बाला विगहा गांव के एक मंदिर में आपत्तिजनक सामग्री रखी हुई है।

उक्त के आलोक में तत्काल थाना से बल एवं पदाधिकारी साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर घटनास्थल पर पहुंचे तथा आपत्तिजनक सामग्री को हटाते हुए मामले को शांत कराया।
आगे जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और इनकी अध्यक्षता में थाना पर शांति समिति की बैठक की गई।

आगे उन्होंने कहा कि FSL TEAM भी घटनास्थल पर पहुंच जांच कर रही है। इस मामले का FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है तथा अनुसंधान में दोषी पाए गए लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं उन्होंने लोगों से यह अपील किया है कि कृपया किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।