FRIENDS MEDIA : BIHAR DESK
औरंगाबाद – जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है ,जहां बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के सामने तीन अपराधी एक महिला से चैन छीनकर भागने लगे । जब सांसद ने उक्त अपराधियों को भागते देखा फिर अपनी वाहन से पीछा कर तीनो को दबोच लिया। हालांकि अपराधियों ने इन्हें भी बंदूक का भय दिखाया ,परन्तु वे निडरता से उनका सामना किया। साथ मे सुरक्षा कर्मियों ने अपराधियों से उनकी पिस्टल व कारतूस अपने कब्जे में ले लिया।
बतादें की सांसद सुशील कुमार सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम कर रोहतास से औरंगाबाद लौट रहे थे। जिसे सांसद की काफिला डेहरी सोन नदी पुल पर पहुंचा कि अचानक उनके सामने बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से चेन काटकर भागने लगा। महिला रोने चिल्लाने लगी। सांसद की नजर जैसे ही महिला पर पड़ी और अपराधियों को पिस्टल के साथ भागते हुए देखा तो अपने सुरक्षा गार्ड के साथ अपराधियों को लगभग 2 किलोमीटर तक नेशनल हाईवे पर पीछा किया। अंत में अपराधी एक मोड़ पर गिर पड़े।
जब सांसद सुशील कुमार सिंह अपने गाड़ी से नीचे उतरे वैसे ही अपराधियों ने इनके माथे पर पिस्टल तान दिया और मारने की भी धमकी देने लगा, लेकिन सांसद डरे नहीं बल्कि अपने सुरक्षा को आवाज लगाते हुए उन दबोचा लिया। जब तीनों अपराधी सांसद के चंगुल में फंस गए तो गिड़गिड़ाने लगे। मिली जानकारी के अनुसार बारूण थाना के सिरिस गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी सरिता देवी जो जमुहार में इलाजरत बुआ से मिलकर अपने भाई के साथ वापस अपने ससुराल सिरिस लौट रही थी। उन्होंने बताया कि अपराधी बांके बाजार के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस उन्हें गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।