AURANGABAD – शिव हनुमत जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, जलभरी यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग
FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद – जिला मुख्यालय अंतर्गत शाहपुर मुहल्ले में बुधवार को जलभरी यात्रा के साथ छः दिवसीय शिव हनुमत जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर बुधवार की सुबह शाहपुरा अखड़ा से जलभरी कलश यात्रा निकाला गया जो धर्मशाला मोड़ होते हुए सूर्य मंदिर स्थित अदरी नदी से जलभरी कर पुनः यमुना नगर होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची।
![](https://friendsmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230510-WA0014-1024x461.jpg)
श्रद्धालुओं ने बताया कि उक्त नदी में बक्सर से गंगाजल लाकर मिलाया गया था। इस जलभरी यात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष उत्साहित दिखे। वहीं घोड़े और रथ के द्वारा पूरे शहर का भ्रमण किया गया। यज्ञ के आयोजकों ने बताया कि हर शाम यानी दिनांक 10 तारीख से 15 तारीख तक रात्रि में विद्वान पंडितों के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया है और आखरी दिन 16 तारीख को भंडारा के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा । इस जगह शंकर भगवान एवं बजरंग बली का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है।