सड़क हादसे में चार गंभीर रूप से घायल, विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने भाई-बहन को रौंदा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में भाई-बहन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना शहर स्थित नेशनल हाईवे -19 स्थित फारम की है। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पंचायत अंतर्गत भरवार गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार एवं पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। वहीं इस घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से औरंगाबाद बाजार आ रहे थे। वे सड़क पर अपनी साइड से चल रहे थे। तभी उसी साइड से उलटी दिशा से आ रही एक ट्रक ने इन दोनों को अपने चपेट में ले लिया। जिसके कारण दोनों हादसे का शिकार हो गए।

वहीं इस घटना के बाद आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद दोनों भाई बहन को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में भाई अंकित कुमार का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण इसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । जबकि बहन ज्योति का भी चेहरे पर गंभीर चोट आने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।


तेज रफ्तार के बाइक के सामने आया कुत्ता, दोनो जख्मी

दूसरी घटना में एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। दरअसल यह घटना शहर से सटे गंगटी गांव के समीप की है। घायल व्यक्ति की पहचान औरंगाबाद शहर के अहरी मुहल्ला स्थित श्री कृष्ण नगर के जलेस पांडे एवं पवन शर्मा के रूप में की गई है। जबकि इन दोनों का पैतृक गांव फेसर थाना क्षेत्र के बसडिहा गांव है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा में अपने पैतृक गांव गए हुए थे। घर से अपना काम निपटाकर दोनो एक साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद आ रहे थे। लेकिन जैसे ही दोनो गंगटी के समीप पहुचे की अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार दोनो व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गए। वहीं बाइक से दोनो को गिरकर दबे देख आसपास के नागरिक दौड़े और दोनो को उठाया। आनन फानन में दोनो के स्थानीय नागरिकों ने इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया का रहा है। लेकिन चोट गंभीर लगने के कारण हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।