पेट्रोल पंप से रंगदारी लेने वाले दो अपराधी गिरफ्तार , जिंदा कारतूस समेत कट्टा व लिए गए पैसा भी बरामद

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान दो ऐसे अपराधियों को दबोचा गया जो एक पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी रूपी पैसे लेकर जा रहे थे । हालांकि चेक पोस्ट पर जांच अभियान देखते ही दोनो अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मी उसे खदेड़ कर पकड़ने में सफल रहे । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार ज़िले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को ऐरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी ।

इस मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ स्वीटी सरावत ने बताया कि अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर उनका पीछा किया गया। इसके बाद दोनों गिरफ्तार किए गए। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाईल फोन एवं 1.5 लाख रूपये बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान झारखंड प्रदेश के पलामू ज़िले के नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत कोरानी गांव निवासी चंद्रधन यादव के पुत्र उपेंद्र यादव एवं ज़िले के टंडवा थाना क्षेत्र के घुरासागर गांव निवासी स्व. सोहराई यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पूछ ताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि बरामद किया गया उक्त रूपया रूपया जपला स्थित पेट्रोल पंप के मालिक मुन्ना सिंह से रंगदारी के रूप में वसूला गया है। इसके बाद दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं इनका अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा हैं।

You May Have Missed