AIRANGABAD : 18 नक्सली काण्डों का अभियुक्त जमीनदार साह उर्फ कैलाश जी गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक एवं समादेष्टय 29वीं वाहिनी ,सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त निर्देशन में रवि कुमार, सहायक समादेष्टय 29वीं वाहिनी, एसएसबी भलुआही कैम्प के नेतृत्व में ढिबरा एवं देव थाना के द्वारा दिनांक गुरुवार को 18 नक्सली कांडों का अभियुक्त युगल साह उर्फ जमीनदार साह उर्फ कैलाश जी उर्फ भुपेन्द्र पिता प्रेमचन्द साव को वनविशनपुर नहर के समीप गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात नक्सली द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि यह वर्ष 2009
से नक्सली संगठन में सक्रिय है ।

औरंगाबाद जिला के मदनपुर, अम्बा, दिवरा एवं देव थानाक्षेत्र में, गया जिला एवं झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में इनामी नक्सली अभियुक्त विनय यादव उर्फ कमल जी उर्फ किसलय जी उर्फ मुराद जी उर्फ गुरु जी की गिरफ्तारी के उपरान्त लगातार अपने संगठन को मजबूत करने हेतु सक्रिय था। वर्ष 2015 से नक्सली संगठन का कौलेश्वरी जोन का जोनल कमांडर के रूप में नेतृत्व करता रहा है। नक्सली संगठन के महत्वपूर्ण नक्सली के गिरफ्तारी होने से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।