AURANGABAD: नक्सलियों का ड्रोन पुलिस के कब्जे में , सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने किया जब्त

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK


औरंगाबाद जिले में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के विरुद लगातार अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह उखाड़ फेंकने की कवायद शुरू है । इस अभियान में सुरक्षबलों द्वारा हर दिन उनके ठिकानों से विस्फोटक सामग्री व खाने-पीने की सामान जब्त किए जा रहे हैं। हालांकि नक्सली पुलिस जवानों पर हमले की तैयारी कर तो रहे हैं पर जवान हमेशा उनके योजना को विफल कर दे रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत डोभा, कसमर स्थान, बंदी, मोरवा, बिदाई नगर और निमिया बयान एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है।

सोमवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद एवं उप समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी, 47वी वाहिनी सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम ने मदनपुर थानान्तर्गत डोभा, कसमर स्थान, बंदी, मोरवा, बिदाई नगर और निमिया बथान एवं इसके आस-पास जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया । जिसमे नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ड्रोन, पन्द्रह , मोटोरोला सेट , आँख की रौशनी जांच करने की किट तथा नक्सली साहित्य समेत दवा , भोजन सामग्री , डोंगरी , ड्रेस व अन्य सामान जब्त किए गए हैं। विस्फोटक सामग्रियों को वहीं विनिष्ट कर दिया गया।

जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-459/22 धारा- 13/16/18/20 यू0ए0पी0 एक्ट में कुल- 11 नामजद एवं 10-15 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।