AURANGABAD : नहर से महिला का शव बरामद , अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK


औरंगाबाद जिले में हसपुरा थाना की पुलिस ने इटवा गांव के समीप एक नहर से सोमवार की सुबह 65 वर्षीय महिला का शव बरामद की हैं। मृतका की पहचान टाल गांव निवासी बिगन कुंवर के रूप में कई गई हैं।मृतका के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की सुबह घर से राशन लेने के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान में गई हुई थी,लेकिन वहां नही पहुंच सकी। जब घर देर शाम तक नही लौटी तो अपने स्तर से काफी खोजबीन किया।लेकिन उसका कोई अता पता नही चल सका।इसके बाद गांव व रिश्तेदार के घर भी पता किये लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई।

इसी बीच सोमवार की सुबह सूचना मिला की एक महिला का शव इटवा गांव के समीप नहर में हैं। जब वहां गए तो बिगनी कुंवर के रूप में शव को पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दिए।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद जहां गांव में मातम का माहौल कायम हैं तो दूसरी ओर परिजनों की हालत रोते रोते बेहाल हैं।

Previous post

AURANGABAD: मिशन जिंदगी के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा

Next post

AURANGABAD: नक्सलियों का ड्रोन पुलिस के कब्जे में , सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने किया जब्त

You May Have Missed