FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया। लोगों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान से हुई, जहां जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी को देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संदेश दिया। इस दौरान डीएम ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित जिले के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
डीएम ने जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से रखा और कहा कि तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आम जनता को गांधी मैदान में आने पर रोक लगाई गई थी। परेड ग्राउंड में सशत्र बल ,होमगार्ड , एनसीसी व स्कुली बच्चों द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया। वहीं जन- गण-मन की धुन से पूरा मैदान गूंज उठा। झंडोत्तोलन की सभी तैयारी पूर्व में ही जिला प्रशासन के द्वारा कर ली गयी थी।
डीएम ने शहीद जगपती कुमार को याद करते हुए कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास कर रही हैं।युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं।36हजार 676 लोगों को भत्ता दिया गया हैं।3 लाख घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया हैं।दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों को वही पर प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं।जिले में एक लाख 87 हजार किसानों को राशि दी जा रही हैं।2541 आंगनबाड़ी हैं।जिनमे बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं।51हजार 287 लोगों को आवास दिया गया हैं।मनरेगा में 55 हजार मानव दिवस सृजीत किया गया है।
जिला पदाधिकारी का सम्बोधन
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा गांधी मैदान के मंच से औरंगाबाद की जनता को संबोधित किया गया। इस संबोधन भाषण में जिला पदाधिकारी ने जिले में विकास कार्यों की वस्तुस्थिति एवं जिले की उपलब्धियों के बारे में बताया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना अंतर्गत जिले में कुल 2129 वार्ड आच्छादित किए गए हैं। हर घर पक्की नाली गली (ग्रामीण) योजना अंतर्गत कुल 2852 वार्ड आच्छादित किए गए हैं। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना अंतर्गत कुल 368302 घरों में शौचालय निर्मित किया गया है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में कुल 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है जिसमें प्रत्येक सेंटर में छठी से आठवीं कक्षा के 100 बालिकाओं के रहने/खाने एवं पढ़ाई की संपूर्ण व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। उन्नयन बिहार योजना के अंतर्गत जिले के कुल 234 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन हेतु स्मार्ट टीवी सेट अधीष्ठापित किया गया है।
जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत कुल 1330 लाभुकों का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य का 93.14 प्रतिशत उपलब्धि के साथ औरंगाबाद जिले का द्वितीय स्थान है। इस योजना के तहत एंबुलेंस क्रय करने हेतु जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य 21 के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों को अनुदान का भुगतान कर औरंगाबाद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जांच के उपरांत अब तक कुल 187973 किसानों को योजना का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री वृद्धि जन पेंशन योजना अंतर्गत कुल 94557 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन का लाभ मिल रहा है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत वर्ष 2022-23 में कुल 93 व्यक्तियों के बीच 3683000 रुपए का वितरण सीएफएमएस माध्यम से लाभुकों के खाते में किया गया है।
बताया गया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना द्वारा कुल 29 आगनबाडी केंद्रों के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। CSR के तहत कुल 55 आगनबाडी केंद्रों को मॉडल आगनबाडी केंद्र के रुप में विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई है। जिले में वर्तमान में कुल 2541 आगनबाडी केंद्र कार्यरत हैं।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इस वर्ष औरंगाबाद जिले के सुयोग्य श्रेणी के कुल 89 वास विहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराई गई है। वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कुल 51287 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से कुल 17938 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक कुल 55 लाख मानव दिवसो का सृजन किया जा चुका है।
औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल में सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 04 बेड का आईसीयू भी तैयार कर लिया गया है। रोगियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीविका के सहयोग से दीदी की रसोई का संचालन भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ करने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल को मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सदर अस्पताल सहित जिले के कुल 13 संस्थानों में सभी प्रकार के मरीजों के लिए निशुल्क एक्स-रे की व्यवस्था की गई है। आकस्मिक सेवा को सुदृढ़ करने के लिए 08 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 04 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिले को प्राप्त हुए हैं जिनके संचालन से दूरस्थ क्षेत्र के आम जनों को रेफरल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 126 हेल्थ सब सेंटर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान औरंगाबाद जिले में इस आपदा के तहत बिहार सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को कुल आठ करोड़ तिहत्तर लाख रुपए की राशि का त्वरित भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक एवं गैर प्राकृतिक आपदाओं में जो लोग आहत हुए उन्हें भी त्वरित राहत देते हुए कुल 2 करोड़ 32 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत सुरक्षा रथ का परिचालन, नुक्कड़ नाटक, नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम इत्यादि चलाया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आज की तिथि 15 अगस्त भारतीय लोकतंत्र के लिए गौरव दिवस है। 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन महादलित टोलों में झंडोतोलन समारोह मनाया जाता है जो कि वर्तमान बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास की विचारधारा को भली भाति परिलक्षित करता है।
अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन करते हुए सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।