AURANGABAD : चलती कार में अचानक लगी आग , देखते ही देखते धु-धुकर हो गया खाक

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में रविवार को एक चलती ऑल्टो कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी धधकने लगी । हालांकि कार पर सवार लोग अपनी सूझ बूझ से बाल-बाल बच निकले। आग लगते ही वे लोग गाड़ी बाहर निकल गए। घटना ओबरा बाजार के समीप सिनेमा हॉल के समीप की है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव निवासी मुकेश कुमार रविवार को अपने कार से परिवार के लोगों के साथ अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर गए थे। जहां से में पूजा अर्चना कर घर लौट रहे थे।

इस दौरान ओबरा सिनेमा हॉल के पास ऑल्टो में अचानक आग लग गई। उस वाहन में सवार खरांटी गांव निवासी मंजू देवी, रीता देवी व सत्यनारायण साव गाड़ी से निकल गए। थोड़ी ही देर में गाड़ी जलकर खाक हो गई। वाहन स्वामी मुकेश ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा वाहन चलाते समय इशारा किया गया कि आपकी गाड़ी में आग लगी है। तब जाकर वाहन को रोक कर सभी बाहर निकले। इधर घटना की सूचना पाकर ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मौके पर पहुंच फायर बिग्रेड टीम को बुलाया, जिसके बाद जलती कार पर काबू पाया गया। कार पूरी तरह जल गया। इस दौरान घन्टो सड़क जाम हो गया।

Previous post

AURANGABAD: गांधी मैदान समेत सभी प्रशासनिक कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी, जानिए कब कहां फहराया जाएगा तिरंगा

Next post

AURANGABAD: जिले में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ मनाई गई,गांधी मैदान में डीएम ने फहराया तिरंगा

You May Have Missed