औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत जंगली इलाको में सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले खाने -पीने के सामानों के साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुआ है। रविवार को एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक- 06 जुलाई 2022 को सूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत सहिया पहाड़, करीबा डोभा, लड्डुया पहाड़ बन्दी, अजनवा पहाड़, मुर्गीडीह, बॉसडीस, चकरबंधा के जंगली क्षेत्र एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में 12-15 नक्सली भ्रमणशील हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-47 वाहिनी, 205 कोबरा वाहिनी एवं मदनपुर पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र से माओवादियों के जीवयापन का सामान यथा-चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला, नमक आदि बरामद किया गया, जिसे बाद में विनष्ट कर दिया गया है। इस दौरान देसी मोटर,एयर गन रायफल , बैनर, तीर इत्यादि बरामद हुआ है।
जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कुल-41 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।