औरंगाबाद जिले के मदनपुर में जहरीली शराब पीने से लागातार लोगों की जाने जा रही है । जिससे न सिर्फ परिजनों , ग्रामीणों में बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है । सोमवार की देर रात्रि मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां में तीन ,बेरी में एक और अररुआ में एक की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।मृतकों की पहचान खिरियावां निवासी शिव साव और उसका साला पवई निवासी अनिल शर्मा,प्रमोद ठाकुर,बेरी निवासी राहुल मिश्रा और अररुआ निवासी सुरेश सिंह के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि,ये लोग शाम में शराब पीकर खिरियावां से आये।उसी वक्त इनकी तबियत खराब हो गयी। सभी का मौत एक ही प्रकार से होने से जहां मौत की पहेली उलझ चुकी है तो वहीं पुलिस भी गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि सबों तबियत खराब होने के बाद उल्टी होने लगी, उनके सर में दर्द हुआ और आंख की रौशनी कम होने लगी। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले गए जहां से गंभीर स्थिति में बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। ईलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। वहीं खिरियावां निवासी बबलू ठाकुर और भोला विश्वकर्मा का ईलाज जारी है। हालांकि इस मामले में परिजन कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं।पूछे जाने पर अररुआ निवासी सुरेश सिंह के परिजन ने बताया कि,वो खिरियावां पासी टोला से शराब पीकर घर आये उसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गयी। ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी।वहीं बेरी निवासी राहुल मिश्रा सोमवार की शाम शराब पीकर आया उसी दौरान उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले गए जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। इसी दौरान उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। हालांकि इन सबों के मौत का राज क्या है यह तो जांच का विषय है।
पुलिस पूरे मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है-एसपी
इस मामले में जब एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम पूरे मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है । दो शवों को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है । बाकी तीन की पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराने में जुटी है , जिससे इन सबों के मौत का कारण स्पष्ट हो सके । वहीं उन्होंने बताया कि अब तक अवैध शराब के धंधे में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उनसे पूछताछ की जा रही है । इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एएसपी अभियान व एसडीपीओ के नेतृत्व में दर्जनों टीम कार्य कर रही है । जो भी इस घटना में या धंधे में शामिल होंगे उन्हें किसी कीमत पर बख्सा नही जाएगा ,बल्कि स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाई जाएगी।