FRIENDS MEDIA DESK
बुधवार को न्यायालय के जिला जज के निर्देश पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कोर्ट के मुख्य द्वार पर नाले पर बने दो दुकान को तोड़ दिया।जानकारी देते हुए कार्यपालिक पदाधिकारी ने बताया कि दो मिठाई के दुकानदारों के द्वारा नाला पर अवैध तरीके से एक एक रूम बना लिया गया था।जिसके कारण नाला का पानी सही तरीके से नही निकल पाता था।इसे देखते हुए जिला जज ने उसे तोड़ने का निर्देश दिया था।जिसके बाद दोनों दुकानदार को दुकान तोड़ने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन दुकानदार के द्वारा दुकान को नही तोड़ा गया।जिसके बाद मजबूर होकर दुकान तोड़ा गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर में जो भी लोग अवैध निर्माण सरकारी जमीन पर कर रखे हैं वे लोग समय से पहले खाली कर दे,अन्यथा मजबूर होकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा।ज्ञात हो कि मंगलवार को शहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। इस दौरान दो लोग अधिकारी के साथ उलझ गए थे। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों दुकानदार को गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद दोनों दुकानदार को जेल भेज दिया गया।