मैट्रिक परीक्षा 2022 का परिणाम गुरुवार को जारी हो गया है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है। गोह प्रखंड अंतर्गत महदीपुर स्थित ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के 54 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। इस क्षेत्र में माना जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के साथ साथ सीमित संसाधनों में भी यहाँ की बच्चे हर वर्ष परचम लहराने में सफल रहते हैं। इसी संस्थान के छात्र शशि कुमार 461 अंक प्राप्त कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय महदीपुर टॉप किया है तो रानी कुमारी 455 अंक लाकर राजकुमारी उच्च विद्यालय सिंदुआरी टॉप कर क्षेत्र व संस्थान का नाम रौशन किया है। इन छात्र के अलावा 7 ऐसे छात्र हैं जो 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। जो इस प्रकार से हैं धीरज कुमार 439, प्रशांत कुमार 435, मंटू कुमार 420, राकेश कुमार 419, प्रिंस कुमार 407, शेखर कुमार 402, नीतीश कुमार 445 शामिल हैं। इस संस्था के डायरेक्टर एस के कुमार ने बताया कि परिणाम से बेहद खुश हैं. आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान क्षेत्र संख्या (6) के जीप प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने टॉपर छात्रों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया है।