AURANGABAD / शराब के नशे में धुत पकड़ा गया सिपाही , जांच के बाद आगे की कार्रवाई जारी

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए कठोर से कठोर कानून की व्यवस्था की गई है। सरकार के फरमान पर विभिन्न जिलों में पुलिस और उत्पाद विभाग की पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब बरामद कर रहे हैं ।वहीं शराब कारोबारी व शराब का सेवन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है । इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में भी एसपी के निर्देश पर हरदिन विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर शराब पीने व बेचने वालों पर नकेल कसी जा रही है। परन्तु कभी कभी जिनके कंधे पर शराबबंदी लागू करने की जिम्मेवारी दी गयी वही कभी शराब बेचते तो कभी शराब के नशे में पकड़े जा रहे हैं । एक ऐसा ही एक मामला मदनपुर थाना से सामने आया है जहां शराब पीकर नशे में धुत होकर हंगामा करते एक सिपाही को पकड़ा गया है । पकड़ा गया सिपाही आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव निवासी जसवंत कुमार बताया जाता है ।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात उक्त सिपाही बिना सूचना के गायब हो गया था जिसको लेकर उसकी खोजबीन शुरू की गई । जब वह मिला तब वह शराब के नशे में धुत था । जिसकी जांच सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र में कराई गई जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की । एसपी ने बताया कि पकड़े गए सिपाही पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्पाद विभाग के चार कर्मियों को शराब तस्करी के मामले में जेल भेजा गया है ।