FRIENDS MEDIA DESK – AURANGABAD
राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार बिहार दिवस 2022 की श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रांकन रंगोली सुगम संगीत भाषण क्विज एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित गतिविधियों की प्रतियोगिता का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय में किया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विभाग के द्वारा अनुमोदित विधाओं में सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके पश्चात प्रत्येक विधा के 4 बालक चार बालिका तथा दो बालक दो बालिका को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश प्राप्त था । इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विधा वार विजेता राज्य स्तरीय बिहार दिवस 2022 में औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे । वहीं औरंगाबाद से 30 प्रतिभागियों का एक समूह विधा बार जिला का प्रतिनिधित्व करेगा। इस समूह के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
संयोजक ने बताया कि जिला स्तरीयप्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों के दल को 21 मार्च को रवाना किया जाएगा । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के चयन के लिए एक निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया था ।इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अमीन सिंह , कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रोशन एवं गार्गी कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओबरा , चंदा कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , हसपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देव प्रखंड, शिक्षा पदाधिकारी कुटुंबा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व शिक्षा अभियान के साधन सेवी मदन कुमार ,दिलीप कुमार ,नंदनी कुमारी ,मीसा भारती ,जय प्रकाश कुमार ,नूतन गुप्ता ,चंदन कुमार ,इरशाद अहमद, तौकीर हुसैन ,संजय बैठा आदि का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।