दिनदहाड़े हजारों की लूट! औरंगाबाद में तीन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक अधिकारी को बनाया निशाना

औरंगाबाद/बिहार । जिले के अंबा थाना क्षेत्र में 27 अगस्त 2025 को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई। चकन बाग के पास हथियारबंद तीन अज्ञात अपराधियों ने बंधन बैंक के आरओ पद पर तैनात अधिकारी से 71,000 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई का आदेश देते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) के नेतृत्व में बनी यह टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी जांच कर अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस लूटकांड का पर्दाफाश कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।