AURANGABAD – रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का सिर कटा शव, परिजनों ने बताई हत्या की बात

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में एक युवक का सर कटा शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है । शव मिलने के बाद ट्रैक के आसपास सनसनी फैल गयी । घटना बारूण थाना क्षेत्र के सोन नगर स्टेशन के समीप की है मृतक युवक इंग्लिश गांव निवासी श्याम सुंदर पासवान के पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है । वहीं मृतक के परिजनों ने अपने ही गोत्तिया पर संपत्ति विवाद को लेकर युवक की हत्या कर देने की आरोप लगाया है । परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से गोतिया के साथ संपत्ति विवाद चला आ रहा था और बार-बार हत्या कर देने की धमकी भी दिया जाता था ।

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है । युवक की हत्या के बाद मृतक के बाद मृतक के परिजन तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस फिलहाल इसे दुर्घटना में रही है।

Previous post

डीएम ने स्वयं दवा खाकर किया डीवर्मिंग डे का उद्घाटन, तैंतीस लाख लोगों को कृमि नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य

Next post

समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री , किया पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन व लाभुकों से संवाद

You May Have Missed