AURANGABAD- मैगजीन लोड पिस्टल व 700 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार , वाहन जप्त

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद । नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर वाहन जांच के दौरान एक कार सवार युवक को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल व लगभग 700 जिंदा गोली भी बरामद किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  अरवल जिले के तरफ से एक व्यक्ति आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ कार से रांची (झारखंड) की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में ओभरब्रिज के पास चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान जसोइया मोड़ के तरफ से आने वाले एक निशान कम्पनी की वाहन की जांच की गई तब उसमें बैठे एक युवक के कमर से 7.65mm मैगजीन लोड एक पिस्टल बरामद हुआ ,वहीं वाहन से लगभग 600 7.65mm की गोली व 7.62mm की 100 गोली एवं 24 हजार रुपये नकद बरामद हुई । गिरफ्तार युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मखरा गांव निवासी धनन्जय कुमार सिंह के रूप में हुई है।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक द्वारा पटना में 2009 में अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल जाने की बात स्वीकार किया गया है। इधर पुलिस ने उसके अवैध हथियार के साथ -साथ वाहन जप्त करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Previous post

AURANGABAD – नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में दोषी करार, 12 /10 को सुनाई जाएगी सजा

Next post

AURANGABAD – पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी गयी ट्रैक्टर के साथ आधा दर्जन चोर गिरफ्तार

You May Have Missed