AURANGABAD : सड़क हादसे में महिला चिकित्सक की हुई मौत, पुत्र समेत चिकित्सक पति हुए जख्मी

FRIENDS MEDIA DESK

एक बार फिर राष्ट्रीय मार्ग-19 खून की प्यासी हो गई है। यही कारण है कि हर दिन इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को अपने आगोश में लेकर मौत की निंद सुला रहा है। बता दें कि सोमवार की मध्य रात्रि सड़क हादसे में एक चिकित्सक दंपत्ति अपने पुत्र व कार के चालक समेत हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में जहां चिकित्सक की पत्नी डा. श्वेता चौबे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनके पति डा. एस. कुमार जो आरा सदर अस्पताल में चिकित्सक के रूप में पदस्थापित हैं वो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने बताया कि उक्त चिकित्सक अपनी बहन के तिलोकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने धनबाद गए थे। जहां से लौटने के क्रम में मदनपुर थाना अंतर्गत पहरचापी मोड़ के समीप राष्ट्रीय मार्ग-19 पर इनकी होण्डा सिटी कार खड़ी एक टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कार की अगली हिस्सा टेलर में पूरी तरह फंस गई। आसपास स्थित लाइन होटल संचालकों की माने तो कार फंसने के बाद टेलर उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। इधर हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला चिकित्सक श्वेता चौबे को मृत घोषित कर दिया तथा उनके पति और पुत्र को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक एस . कुमार का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है। 

Previous post

AURANGABAD : डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह चिकित्सक व कर्मियों का वेतन एवं अवैध क्लिनिक को बंद करने का दिया निर्देश

Next post

AURANGABAD : नगर परिषद के सफाई कर्मी की पत्थर से कूचकर हत्या , इलाके में फैली सनसनी

You May Have Missed