AURANGABAD: कौन बनेगा नगर परिषद का चेयरमैन व उपचेयरमैन ? कई चेहरे चमक रहे हैं बाजार में

FRIENDS MEDID – BIHAR DESK

केशव कुमार सिंह – अभी नगर निकाय चुनाव का बिगुल भले नही बजा हो,लेकिन संभावित उम्मीदवार अभी से ही लोगों के दरवाजे पर दशतक देना शुरू कर दिए हैं।क्या सुबह क्या दोपहर देर रात तक अपने वोटरों के पास पहुंच रहे हैं और विकास के नाम पर वोट देने की अपील कर रहें हैं। इससे मतदाता काफी परेशान तो हो रहे हैं। लेकिन हर उम्मीदवार को वोट देने का आश्वासन दे रहें हैं। यही कारण हैं कि चुनाव से पहले सभी लोग अपनी जीत सुनिश्चित बता रहें हैं। ऐसे में उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा हैं। जिनके घर मे पार्टी हैं या फिर कोई आयोजन करना चाह रहे हो। उन्हें भरपूर मदद भी मिल रहा है। बात यदि औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र की करे तो अबतक बाहुबल से कोई उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए आगे नही आये हैं, लेकिन धनबल के दर्जनों उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने सामने दिखाई दे रहे हैं। जैसे कोई सिनेमाघर घर का मालिक हैं तो कोई जमीन कारोबार से जुड़े है। यही नहीं इस बार चुनाव के मैदान में छोटे से बड़े व्यवसाय करने वाले से लेकर किसी राजनीतिक दल से तालुकात रखने वाले भी अभी से ही पोस्टर बैनर के माध्यम से चुनाव प्रचार करने में जी जान से जुटे हुए है। यहीं नही उपाध्यक्ष पद में भी काफी घमासान है।

निववर्तमान उपाध्यक्ष से लेकर अन्य लोग भी अपनी दावा ठोक रखे हैं। इस बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर काफी घमासान हो गया है।ऐसे में किसकी जीत होगी यह कहना काफी मुश्किल है। वैसे बात करें शहर की विकास की तो कोई खास विकास नही हुआ है। सिर्फ विकास के नाम पर दो पार्क का निर्माण हुआ है और इसके अलावे जिन पार्षद का नगर पर्षद व अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर दबाव था उन लोगों के वार्ड में कुछ विकास के कार्य हुए है। यानी कुल मिलाकर बात की जाए तो जितना विकास शहरी क्षेत्रों में होनी चाहिए थी उतना विकास नही हो सका है।यदि मतदाता की बात करें तो इस बार लोगों का मन पहले की चुनाव से काफी अलग है। हर कोई इस बार नया अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चेहरा देखना चाहते है। ऐसे में यह देखना है कि कौन चेयरमैन व उपचेयरमैन के पद पर विराजमान हो होता है। वहीं बात यदि प्रशासन की जाए तो इस बार चुनाव में बोकस मतदान नही हो इसपर काफी नजर अभी से ही हैं।सभी वार्डो में अभी से ही मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया हैं।फर्जी मतदाता को भी चिन्हित किया जा रहा हैं। वहीं सभी मतदाता पहचान पत्र को भी आधार कुल मिलाकर इस बार का चुनाव काफी रोचक होगा। हालांकि सितंबर महीने में नगर निकाय की चुनाव हो जाने की पूरी संभावना है।

🌹 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://www.facebook.com/Friends-Media-Group-317657055676971/

🌹 *FRIENDS MEDIA की वीडियो खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://www.youtube.com/channel/UCuc1pui7-hTEAulohJGzS1w/sub_confirmation=1

You May Have Missed