AURANGABAD : हर-घर नल-जल के तहत शुद्ध पेयजल की आस लगाए बैठे हैं ग्रामीण, दो साल बाद भी योजना का नही हो सका संचालन

FRIENDS MEDIA BIHAR DEDK

महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना का लाभ औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड की अमारी पंचायत के बाजीतपुर वार्ड (7) के ग्रामीणों के लिए आज भी एक सपना साबित हो रही है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। मुखिया ने सात निश्चय योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात कही थी। जिसमें नल जल योजना अहम है। वहीं, कई गांव में जब से पानी टंकी का निर्माण हुआ है तबसे ग्रामीण शुद्ध पेयजल की आस लगाए बैठे हैं। लेकिन वार्ड सदस्यों, ठेकेदारों एवं सरकारी कर्मियों की मनमानी से अब तक यह योजना धरातल पर नहीं आई है। लगभग पूरे पंचायत का यही हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार का कहना है कि अभी पानी की आपूर्ति नहीं होगी। शिकायत जहां करना है करें। ऐसे में हमलोग क्या करें। समझ में नहीं आता। जब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा तो इसकी उपयोगिता ही क्या है। कई गांव में संबंधित ठेकेदार द्वारा बोरिंग कर समरसेबल लगाकर टंकी तो बैठा दिया गया है लेकिन पानी की सप्लाई नहीं की गई है। जिसके वजह कुछ जगहों पर बिछाई गई पाइप की चोरी भी हो गई है। जबकि कुछ लोगो ने अपने घरों में चापाकल लगाया है। जिसमे हमेशा पानी नहीं आने की समस्या बनी रहती है। कारण की चापाकल के लिए धरती में डाले गए पाइप की फिट की संख्या कम है। शादी विवाहों में पानी के लिए बहुत भाग दौड़ करनी पड़ती है। अमारी पंचायत के निमड़ा, महदीपुर, गैनी, प्राणपुर, अमरपुर आदि जगहों पर सिर्फ गांव की बढ़ा शोभा रही है ।