AURANGABADD । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर केंद्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस का आयोजन

औरंगाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद के सभागार में पराक्रम दिवस के तहत “परीक्षा पर चर्चा” के आठवें संस्करण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 10 विद्यालयों के बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत “भारत हैं हम” चलचित्र श्रृंखला के विभिन्न एपिसोड दिखाने से हुई। इन एपिसोड्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के 10 विद्यालयों के कुल 100 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में ज्ञान और तर्कशक्ति को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री अंकित राज, डायरेक्टर, राजन ममता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, और श्री अमित मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधन समिति के सदस्य, के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही, सभी प्रतिभागियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स” भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक मनीष शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक  राजकुमार ने किया। यह आयोजन बच्चों में प्रेरणा और ज्ञानवर्धन का प्रमुख केंद्र रहा और सभी ने इसे बेहद सराहा।

इस प्रकार, पराक्रम दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा और देशभक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा।