शहर के रमेश चौक से सेंधमारी कर दस लाख रुपये चोरों द्वारा उड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण , सुरक्षा को चुनौती

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में सेंधमार चोरों ने एक बार फिर न सिर्फ अपनी उपस्थिति जताई है बल्कि शहर के नाक के निचे से दस लाख रुपये उड़ा ले गये । जो पुलिस व सुरक्षा के लिए चुनौती बन चुका है । बता दें कि जिले में चोरों ने अलग अलग जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । औरंगाबाद शहर के मुख्य चौक कहे जाने वाले रमेश चौक के समीप स्थित खादी ग्रामोद्योग के विक्रय केंद्र से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दस लाख रुपये कैश एवं लाखों रुपये के खादी के कपड़े लेकर फरार हो गए। और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। खादी ग्रामोद्योग के विक्रय केंद्र से इतनी बड़ी चोरी की जानकारी यहां कार्य करने आए कर्मियों को रविवार की दोपहर लगी। जब कर्मी स्टॉक का मिलान करने पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ। केंद्र के मैनेजर मोहन पांडेय ने बताया कि रविवार की दोपहर को जब विक्रय केंद्र पहुंचा। तो केंद्र के पिछले हिस्से की दीवार पर सेंध मारा पाया गया। जब कैश काउंटर की जांच की तो दस लाख कैश गायब था और सारा कपड़ा बिखरा था।

24 घंटे गुलजार रहता यह चौक

रमेश चौक शहर का मुख्य चौक होने के कारण यह हमेशा गुलजार रहता है । रात में चारो ओर से लाइटों घिरा रहता है । सीसीटीवी भी लगाएं गए हैं । इस चौक पर जहां चोरी की घटना घटी है ,वहां से दिन -रात अलग-अलग जगहों के लिए गाड़ियां खुलती है । रात में भी कई गाड़ियां वहां आकर रुकती है जिससे सवारी उतरते हैं । इसलिए पूरी रात चाय नास्ते की दुकानें भी खुली रहती है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस भी गस्ती का दावा करती है । फिर इस जगह से इतनी बड़ी रकम की चोरी हो जाना शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । हालांकि चोरी की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है । थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है । जल्द ही मामले का उद्द्भेदन कर लिया जाएगा । वहीं इस घटना में शामिल चोर बख्से नही जाएंगे।

शिवगंज में भी कई दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

शनिवार की रात चोरों ने मदनपुर परखने के शिवगंज बाजार में भी जमकर उत्पात मचाया । एक साथ शिवगंज हाईवे के किनारे स्थित एक मार्केट के तीन दुकानों के ताले तोड़कर तीन लाख से भी अधिक रुपए के सामान ले उड़े । चोरों ने देर रात मोहन जाधव मार्केट के तीन दुकान को निशाना बनाया। रोज की तरह सुबह दुकान खोलने गए दुकानदारों को दुकान के ताले टूटे मिलने पर चोरी का पता चला । इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

मोहन जाधव मार्केट के मालिक पिंटू कुमार ने बताया कि मेरा खुद का चप्पल जूता का दुकान है। जिससे कैंपस एडिडास व अन्य ब्रांडेड कंपनी के चप्पल जूता जिसकी कीमत लगभग एक लाख पच्चास हजार से अधिक है ।जबकि मेरे ही मार्केट में चंदन कुमार का रंजन ज्वेलर्स में सोना चांदी बर्तन और लॉकर से तीस हजार रुपया नगद के साथ लगभग दो लाख का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है जबकि उस दुकान से इन्वर्टर बैटरी भी चोरों ने चोरी कर ली। जबकि इसी मार्केट में अमित मोबाइल सेंटर में ताला तोड़ा गया है। इस चोरी की घटना के बाद आसपास के लोगों में जहां आक्रोश है वहीं डर भी ।