औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र में घटित एक हत्या का काण्ड पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है। घटना में प्रयुक्त इनोवा कार को भी बरामद कर लिया गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ ने बताया कि दिनांक 09 जुलाई 2024 को सूचना मिली कि औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना अंतर्गत ग्राम धनगाई स्थित नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव के हाथ और पैर में लोहे की सिकड़ी और ताला लगा हुआ था, साथ ही गर्दन में प्लास्टिक की रस्सी कसी हुई थी। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए जम्होर थाना काण्ड संख्या 122/24, धारा 103(1)/238 BNS के तहत मामला दर्ज कर शव को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेजा गया। मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के निवासी मो० एहसान असारी, धनावाँ, जिला औरंगाबाद के रूप में की गई।
हत्या की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच, संभावित घटना स्थलों का निरीक्षण और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर कई लोगों से पूछताछ की।
जांच के दौरान यह पता चला कि मो० एहसान असारी की मानसिक स्थिति पिछले पांच वर्षों से ठीक नहीं थी, जिसके कारण वह अपने भाईयों और परिवार वालों पर कई बार हिंसक और जानलेवा हमला कर चुका था। इससे परेशान होकर, उसके सहोदर भाई मो० इमारन अंसारी और मो० जिसान अंसारी ने उसे इनोवा कार में काजीचक नहर के पास ले जाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (रजि० नं०- UP 78AY 0329) और गले में कसी हुई रस्सी का आधा भाग भी बरामद कर लिया।
इस सफल उद्द्भेदन से यह सिद्ध होता है कि औरंगाबाद पुलिस अपराध के खिलाफ सतर्क और प्रतिबद्ध है।