AURANGABAD : दीदी की नर्सरी के माध्यम से जिले में दो लाख 70 हज़ार पौधों को लगाया जाएगा- डीपीओ मनरेगा

FRIENDS MEDIA, BIHAR DESK

जिले में हरित क्रांति में सहयोग देंगी जीविका दीदियां- डीपीएम जीविका

जिले में आगामी 15 जून से दीदी की नर्सरी के माध्यम से औरंगाबाद जिले के 10 प्रखंडों में मनरेगा को पौधे देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा ।इस बारे में जानकारी देते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि जिले में करीब दो लाख 70 हज़ार पौधों को लगाया जाना है। जिसके लिए जीविका दीदियों की नर्सरी को तैयार किया जा रहा है।

ओबरा प्रखंड में वन विभाग के द्वारा नर्सरी तैयार की जा रही है, जबकि बाकी 10 प्रखंडों में मनरेगा द्वारा जीविका की दीदियों से तैयार किए गए पौधों को खरीदा जाएगा। इसी कड़ी में बारुण प्रखंड में घोरहा गांव में स्थित प्रियंका दीदी की नर्सरी का अवलोकन संयुक्त रुप से जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार ने किया ।इस मौके पर बारुण के डीपीओ के साथ ही जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन और बारुण के क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार, सीसी रश्मि कुमारी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

बताते चलें कि आगामी 9 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलना है। जिसकी शुरुआत जिले में 20 जून से हो जाएगी और सभी जगह बरसात की पहली फुहार के साथ ही वृक्षारोपण अभियान को गति दी जाएगी। सागवान,छतवन, शीशम, महोगनी, गोल्ड मोहर, अमरूद कहवा, आंवला सहित कई तरह के हजारों पौधों को नर्सरी में तैयार किया जा रहा है ।सभी प्रखंडों के नर्सरी का भी निरीक्षण करने की तैयारी है ताकि वृक्षारोपण अभियान पूरी तरह से सफल हो। इसके लिए मनरेगा और जीविका संयुक्त रूप से सभी जगह भ्रमण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए कठिन मेहनत कर रही है। दो लाख 70 हज़ार पौधे जीविका द्वारा मनरेगा को दिए जाएंगे। जिससे हरित क्रांति को बढ़ावा तो मिलेगा ही उसके साथ ही आर्थिक रूप से नर्सरी का काम करने वाली दीदी को भी मजबूती मिलेगी।

Previous post

AURANGABAD : जाति आधारित गणना की हुई प्रारंभिक बैठक , गणना के दौरान आर्थिक स्थिति का भी होगा सर्वेक्षण -डीएम

Next post

AURANGABAD : अवैध खनन को रोकने गयी पुलिस पर बालू माफियाओं ने किया हमला , दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी

You May Have Missed