RoadA Accident/ हाइवा व स्कॉर्पियो की टक्कर से एक महिला समेत दो की मौत , परिजनों में छाया मातम

FRIENDS MEDIA BIHAR, DESK

औरंगाबाद जिले में सोमवार की देर रात दो अलग- अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो की मौत हो गई है । जिसे लेकर दोनों मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है ।पहली घटना रिसियप थाना क्षेत्र की है जहां एक हाईवा की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी महिला की मौत हो गई । मृतिका रिसियप निवासी रामदयाल साव की 45 वर्षीय पत्नी लीला देवी बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार वह अपने पड़ोस में एक महिला की इलाज कराने रिसियप बाजार गई थी । जहां से लौटने के क्रम में व सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी । तभी तेज गति में आ रही है हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । इसकी सूचना मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जैसे उसके मरने की सूचना उसके परिवार वालों को मिली वे दहाड़ मारकर रोने – बिलखने लगने लगे । इधर घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा , मौत

दूसरी घटना देव थाना क्षेत्र के अदरी मोड़ के समीप की है , जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया । जिससे बाइक सवार की मौत मौके पर हो गई । मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर विगहा गांव निवासी रविंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू अपने गांव से देव थाना क्षेत्र के अदरी गांव में जाने वाली बारात में शामिल होने गया था । जहां से शामिल होने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था । इसी क्रम में जैसे ही वह अदरी मोड़ के समीप पहुंचा की तेज गति में आ रही एक स्कार्पियो ने उसे रौंदते हुए फरार हो । युवक जमीन पर तड़पने लगा । जब दूसरे लोग उस रोड से गुजर रहे थे तो देखा कि रास्ते पर बाइक पड़ी है और एक युवक सड़क किनारे गिरा पड़ा है । लोगों ने जब उसके समीप जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी । इधर इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे देव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है । इस घटना को लेकर मृतक के घर के अलावा पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है ।वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन दोनों घटना में मृत हुए मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से किया है ।

You May Have Missed