AURANGABAD : बस कंडक्टर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार , बस न रोकने व भाड़े को लेकर हुई थी विवाद
औरंगाबाद (बिहार)
मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा मोड़ के पास एक बस कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में घायल बस कंडक्टर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला 12 जनवरी की सुबह करीब 9:20 बजे का है, जब कुछ युवकों ने कंडक्टर पर हमला कर दिया।
मदनपुर थाना में दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट (कांड संख्या- 10/25) के अनुसार, बस चालक और कंडक्टर पर युवकों के एक समूह ने भाड़े को लेकर विवाद किया। घटना का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि नवीनगर से धनबाद जाने वाली बस कुशहा मोड़ पर कभी रुकती थी और कभी नहीं। 10 जनवरी 2025 को इसी मुद्दे पर विवाद शुरू हुआ, जो 12 जनवरी को हिंसा में बदल गया।
युवकों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान कंडक्टर की मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान, और स्थानीय सूत्रों की मदद से जांच की।
इस कार्रवाई के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. दिनेश कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता- यामजी यादव, निवासी- हसनवार, थाना- मदनपुर, जिला- औरंगाबाद।
2. सुशील कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता- कुलेन्द्र यादव, निवासी- कुशहा, थाना- मदनपुर, जिला- औरंगाबाद।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि वे कुशहा मोड़ से मदनपुर पढ़ने जाते थे। बस चालक द्वारा बार-बार बस नहीं रोकने और भाड़े को लेकर कंडक्टर से झगड़ा हुआ। 12 जनवरी को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें कंडक्टर को जानलेवा चोटें आईं।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। SIT टीम ने आश्वासन दिया है कि मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
औरंगाबाद पुलिस ने घटना पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी।