FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD
इस वक्त औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं।जहां मंगलवार की रात चेक पोस्ट पर तैनात एक पुलिस जवान को विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने कुचल दिया। जिसके कारण पुलिस जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना बारूण ओवरब्रीज समीप चेक पोस्ट की है। मृतक बीएमपी 06 मुजफ्फरपुर सिपाही 617 अजय कुमार नवादा जिले के श्रीदला थाना क्षेत्र के लौंद गांव निवासी कारु चौधरी का बेटा था। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई संजय ने बताया कि मंगलवार की रात फोन पर सूचना मिली की दुर्घटना में अजय जख्मी हो गया है। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ बारूण पहुंचा तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद सूचना मृतक के पत्नी स्वीटी को दी गई। मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रोरोकर बुरा हाल हो गया।
2010 जवान की हुई थी नौकरी
मृतक बीमएपी के जवान अजय 2010 में नौकरी ज्वाइन किया था। 2012 में उसकी शादी हुई थी। करीब दो माह पहले बारूण में उसकी पोस्टिंग हुई थी। अजय घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था। इसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता था। इधर पुलिस लाइन में शव को रखा गया हैं।जहां उसे सलामी देने के बाद घर भेजा जायेगा।