FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है ,जहां रविवार की शाम सोन नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। घटना दाउदनगर के सोन नदी के काली घाट पर की है। मिली जानकारी के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ स्नान करने के लिए गंगा घाट गयी थी इसी दौरान पांच बच्चें अचानक नदीं में डूबने लगे। दो बच्चों को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद संतान की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले निर्जला व्रत जिउतिया के दिन ही तीन बच्चों की मौत से माताओं में कोहराम मच गया है। उनका रोरोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी मातम का माहौल व्याप्त है। मृतकों की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक के अमृत बिगहा निवासी मनोज पासवान के 8 वर्षीय बेटा सोनू कुमार, राजकुमार पासवान का 12 वर्षीय बेटा किशु कुमार और गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी जीतेंद्र पासवान का 8 वर्षीय बेटा शिवा कुमार के रूप में हुई है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ मनोज कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।