AURANGABAD : 22 हजार की वसूली के लिए बन्दूक लेकर निकले थे युवक, रास्ते मे ही पुलिस ने बना दी सलाखों की मंजिल , जाने पूरी खबर

औरंगाबाद/बिहार

औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध को अंजाम देने से पूर्व ही दो अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते संभावित घटना टल गई और शहर एक गंभीर वारदात से बच गया।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 15 मई 2025 को नगर थाना अंतर्गत ओवरब्रिज के समीप रामाबांध बस स्टैंड की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रोका गया।

जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों का आभास हुआ। तलाशी लेने पर युवक अनुज कुमार के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुज कुमार और उसके साथी रौशन कुमार को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर लिया।

स्वीकारोक्ति में किया खुलासा: वसूली के लिए जा रहे थे धमकाने

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे एक हलवाई से बकाया ₹22,000 की रकम वसूलने जा रहे थे और उसे डराने के लिए देशी कट्टा लेकर निकले थे।

इस संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 295/25, दिनांक 15.05.2025 को भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी) ए / 26 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. अनुज कुमार, उम्र – 18 वर्ष, पिता – बिरेन्द्र राम, निवासी – रामाबांध बिगहा, थाना – नगर, जिला – औरंगाबाद
  2. रौशन कुमार, उम्र – 18 वर्ष, पिता – दुखिता राम, निवासी – रामाबांध बिगहा, थाना – नगर, जिला – औरंगाबाद

बरामद सामान:

  • देशी कट्टा – 01
  • मोटरसाइकिल – 01
  • मोबाइल फोन – 02

औरंगाबाद पुलिस की इस तत्परता भरी कार्रवाई ने संभावित अपराध को समय रहते रोक दिया और यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख की मिसाल बनी है।