नदी ने छीनी मासूमों की जिंदगी, रील बनाने का शौक बना काल, 5 छात्रों की दर्दनाक मौत

गया, बिहार | 25 सितंबर

बिहार के गया जिले में 25 सितंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास रील बनाने गए 9 लड़के अचानक नदी में डूब गए। इस दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हो गई, जबकि 4 लड़के गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में एक लड़का बालू खनन से बने गहरे गड्ढे में फंसकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बाकी दोस्त भी पानी में उतरे, लेकिन तेज बहाव और गहराई की वजह से सभी नदी में समा गए।

परीक्षा देकर पहुंचे थे नदी पर

जानकारी के मुताबिक सभी लड़के नागरगुण हाई स्कूल के छात्र थे और परीक्षा खत्म करने के बाद नहाने और रील बनाने के बहाने नदी किनारे पहुंचे थे। तभी यह हादसा हो गया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को नदी से बाहर निकाला। घायलों को पहले बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से 2 को गंभीर हालत में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

मृतकों की हुई पहचान

निमचक बथानी अनुमंडल के SDM केशव आनंद ने बताया कि अब तक 6 लड़कों की पहचान हो चुकी है। इनमें तौसीफ, जासिफ, साहिल, जैम, सूफियान और साजिद शामिल हैं।

इस हादसे से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है, वहाँ कोहराम मचा हुआ है।