AURANGABAD : सजा सुनने से पहले ही जेल में बंद कैदी की हुई मौत, 4 नवम्बर को सुननी थी सजा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद मंडल कारा में बन्द एक बंदी की बुधवार की सुबह अचानक मौत हो गयी। मृतक माली थाना के बैरिया टोले पासवान बिगहा निवासी ललन पासवान बताया जाता है । चिकित्सकों की माने तो प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक से बंदी की मौत बताया जा रहा है। इस मामले में कारा अधीक्षक सुजीत झा ने बताया कि बुधवार की सुबह बंदी ललन पासवान ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

बंदी की मौत की सूचना परिजनों को भेजी गई है। बता दें कि माली थाना कांड संख्या-23 /20 की सुनवाई करते हुए 21अक्टूबर को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय मिश्रा की अदालत ने ललन पासवान समेत चार को दोषी करार दिया था और सज़ा के बिंदु पर अंतिम सुनवाई की तारीख 4 नवम्बर निर्धारित की थी। लेकिन सजा सुनने से पहले ही उक्त बंदी की मौत हो गयी।

Previous post

AURANGABAD : कार्तिक छठ मेला की तैयारियों में बचे कार्य को दो दिन में पूर्ण करने का डीएम ने दिया निर्देश की

Next post

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अनोखी पहल ,भैया दूज के अवसर बहनों ने ली खुद व भाइयों को नशा से दूर रखने की शपथ

You May Have Missed