AURNGABAD : पूर्व जिला पार्षद के पति को दिन-दहाड़े अपराधियों ने मारी गोली , हुई मौत , एक गम्भीर स्थिति में रेफर

औरंगाबाद जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई । वहीं दूसरे को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। घटना अंबा थाना क्षेत्र के बतरे नदी के पुल पर की है। मृतक दधपा गांव निवासी स्वर्गीय बुधदेव मेहता का 35 वर्षीय पुत्र सुजीत मेहता बताया जाता है। वहीं उसी गांव निवासी चंदन कुमार जिसके पैर में व पीठ में गोली लगी है उसे रेफर कर दिया गया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों बाइक से अंबा बाजार की ओर जा रहे थे ।

जैसे ही बतरे नदी की पुल पर पहुंचे की बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे जिसमें दो गोली सुजीत के सीने में लगी । आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां सुजीत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा चंदन कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। बताया जाता है मृतक की पत्नी सुमन कुशवाहा पूर्व में जिला पार्षद रह चुकी है । घटना के बाद परिजनों के रोरोकर कर बुरा हाल है । वहीं उसके घटना की जानकारी पाकर सदर एसडीओपीओ गौतम शरण ओमी व थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।

Previous post

AURANGABAD: सांसद ने जिले में सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए पानी की समस्या के प्रति भी लोकसभा में आवाज बुलंद की

Next post

AURANGABAD: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों मिला दर्जनों योजनाओं का लाभ , डीएम,एसपी ने खुद लिया जायजा

You May Have Missed