AURANGABAD : मातम के बीच दबकर रह गयी शहनाई की गूंज , सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत

FRIENDS MEDIA DESK

बुधवार की देर शाम औरंगाबाद जिले में दो अलग- अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों के मौत हो गई है। वही आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। पहली घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरु गांव के समीप की है, जहां ट्रैक्टर और ऑटो की सीधी भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । मृतक की पहचान अरवल जिला के वंशी थाना क्षेत्र के राजा विगहा गांव निवासी बालेश्वर राम के रूप में हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद पौथु थाना क्षेत्र के पाठक विगहा गांव में तिलक चढ़ाने आ रहे थे । जैसे हसपुरा के पिरु गांव के समीप पहुंचे की सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दिया । जिससे यह घटना घटी । सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । इधर जैसे ही घटना की जानकारी घर वालों को मिली कि शहनाई की गूंज मातम में दब कर रह गयी । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरी घटना- औरंगाबाद के शमशेर नगर के समीप बुधवार की शाम सड़क पार करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर पंजाब टोला राजकुमार विगहा निवासी महिला पनपतिया देवी के रूप में की गई है। गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजन अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका एक बच्चे और एक अन्य महिला के साथ देर शाम बाजार के लिए निकली थी। इसी क्रम में साथ रहे बच्चे ने सड़क तो पार कर लिया मगर महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर इलाज के लिए उन्हें निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतका के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

You May Have Missed