FRIENDS MEDIA DESK
हिन्दू धर्म मे आस्था का मजाक उड़ाना या खिलवाड़ करना बिल्कुल ही गलत के साथ- साथ दण्डनीय अपराध माना जाता है । और ऐसा करने वाले लोगो को न सिर्फ कानून सजा देता है बल्कि समाज भी उसे कतई माफ नही करता । ऐसा ही एक मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के झरहा गांव की है जहां मां सरस्वती की प्रतिमा की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इनके अन्य सहयोगियों की पुलिस तलाश कर रही है । गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व कुटुंबा थाना क्षेत्र के झरहा गांव निवासी रवि रंजन उर्फ रवि कुमार द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां सरस्वती की प्रतिमा की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था । इस मामले का ग्रामीणों ने जब विरोध किया और वीडियो डिलीट करने को कहा तब झड़प होने की सम्भावना हो गयी थी । विवाद की सम्भावना देख ग्रामीणों ने 31 जनवरी 2020 को इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की । जहां प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी । इसी क्रम में वह पकड़ा गया जिसे जेल भेज दिया गया ।
किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना अपराध है -एसपी
इस मामले में जब एसपी कांतेश मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना या किसी भी धर्म-समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करना बिल्कुल दण्डनीय अपराध है । ऐसा करने वालों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है । उन्होंने ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत शब्दों का प्रयोग करने वाले या किसी के धर्म के प्रति गलत टिप्पणी करने वाले किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे । वहीं उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट न डालें जिससे किसी को आहत पहुंचे ।