AURANGABAD : ज़िला प्रशासन आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं ईवीएम की सुरक्षा हेतु कृत्संकल्पित है – डीएम

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद : 01 जुलाई 2023 को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत द्वारा जिले में सदर प्रखंड परिसर अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन का निरीक्षण किया गया।

गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हर महीने 1 से 5 तारीख के दौरान यह जांच की जाती है जिसके अन्तर्गत ईवीएम वेयरहाउस एवं वीवीपीएटी गोडाउन को सुरक्षा की दृष्टि से सूक्ष्म जांच करनी होती है। जिसका एक प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजना होता है।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुरक्षा के सभी पैमानों यथा डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशत्र पुलिस बल इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।

ज़िला प्रशासन आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं ईवीएम की सुरक्षा हेतु कृत्संकल्पित है। मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी, विवेक कुमार एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।

You May Have Missed